Keyboard Shortcuts का उपयोग करना आपकी उत्पादकता को बढ़ा सकता है, दोहराव को कम कर सकता है, और आपको ध्यान केंद्रित रखने में मदद कर सकता है।
उदाहरण के लिए, Text को Copy करने के लिए, आप Text को हाइलाइट कर सकते हैं और Ctrl + C Keyboard Shortcut दबा सकते हैं।

Shortcuts आपके काम को काफी आसान बना देते है और साथ ही आपका समय भी बचाते है।
आप बिना Mouse का इस्तमाल किए काफी सरे काम Keyboard Shortcuts के द्वारा आसानी से कर सकते है।
Red this
- Operating System kya hai ?
- Computer Virus kya hai ?
- Mobile ko boost kaise kare ?
- Data science kya hai ?
अनुक्रम
Ctrl+C या Ctrl+Insert और Ctrl+X
Ctrl + C और Ctrl + Insert दोनों Highlight किए गए Text या एक Selected आइटम की Copy बनाते है।
यदि आप इसे Copy करने के बजाय किसी आइटम को Cut करना चाहते हैं, तो Ctrl + X key दबानी होगी। यह Process आइटम या text को उसके स्थान से हटा देता है और उसे Clipboard पर save कर देता है।
अगर आप Apple का कंप्यूटर इस्तमाल कर रहे है तो Ctrl की जगह आप कमांड (cmd) key का इस्तमाल कर सकते है।
उदहारण के लिए : Ctrl + C की जगह आप cmd + C का इस्तमाल करे।
Ctrl+V or Shift+Insert
Ctrl + V और Shift + Insert दोनों Clipboard में Save Text या Object को Paste करता है।
Apple कंप्यूटर पर, इसके बजाय Cmd + V का उपयोग करें।
उपर दिए गए text Input फ़ील्ड का उपयोग “text को cut, copy और paste” करने के लिए करे।
यहां आप अपने कंप्यूटर Keyboard Shortcuts का इस्तमाल कर सकते है।
जैसे : Ctrl + C कॉपी के लिए , Ctrl + X cut के लिए और Ctrl + V paste के लिए।
Ctrl+Z and Ctrl+Y
Ctrl + Z दबाने से कोई भी परिवर्तन पूर्ववत (undo) हो जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि आप Text Cut करते हैं, तो इस Key Group को दबाने से Cut text वापस हो जाएगा। इन Shortcuts को कई बार पूर्ववत (undone) या फिर कई बदलावों के लिए दबाया जा सकता है।
Ctrl + Y दबाने पर Undone डाटा को Redone किआ जा सकता है।
Apple कंप्यूटर पर, Undo और Redo करने के लिए Cmd + Z और Cmd + Y का उपयोग करें।
उपर दी गयी field का इस्तमाल करने के लिए पहले टेक्स्ट को cut (Ctrl + X ) करे , उसके बाद Ctrl + z (undo) press करे , अपने जो बदलाव देखा है उसे ही Undo कहते है।
Ctrl+F and Ctrl+G
Ctrl + F दबाने से Find फ़ील्ड खुल जाती है, जो आपको वर्तमान में प्रदर्शित होने वाले किसी भी Program में लिखे text को खोजने की अनुमति देती है, जो program इसको support करता है।
उदाहरण के लिए, वर्तमान Page पर text खोजने के लिए आपके इंटरनेट ब्राउज़र में Ctrl + F का इस्तमाल किया जा सकता है। अपने browser में find को open करने के लिए Ctrl + F दबाएं और इस page पर सभी Shortcuts text देखने के लिए Shortcuts लिखे।
Ctrl + G का उपयोग किसी दस्तावेज़ में या वेब पेज पर खोज (Ctrl + F का उपयोग करने से) को दोहराने के लिए किया जा सकता है।
Ctrl+Backspace and Ctrl+Left or Right arrow
Ctrl + Backspace दबाने से एक एक कर Text हटाने की बजाय एक पूरा शब्द हटा दिया जा सकता है।
left और Right key को दबाते हुए Ctrl key का इस्तमाल करते हुए आप, एक एक कर words में आगे या पीछे के तरफ जाने की वजाए, एक साथ शुरुआत या अंत में पहुंच जाओगे।
ये समय बचाने में काफी कारगर रहता है।
Note: यह keyboard shortcuts Apple के कंप्यूटर में काम नहीं करेंगे।
Ctrl+S
Document में काम करते समय फाइल को Save करना बहुत ही जरुरी होता है ,
Mouse के जरिये फाइल save करने के लिए हमे पहले file Option में जाना होगा उसके बाद वह save option ढूंढ कर उसपर click करना होता है।
यदि हम अगर keyboard shortcuts की बात करे तो हमे सिर्फ Ctrl + S दबाना होता है।
Apple कंप्यूटर पर, फ़ाइल Save के लिए Cmd + S का उपयोग करें।
Alt+Tab or Ctrl+Tab
Alt+Tab: running प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर के बिच में switch करने के लिए (एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने के लिए ) Alt + tab का इस्तमाल करे।
Ctrl + Tab : एक ही प्रोग्राम की अलग फाइल या एक ही browser के अलग अलग Tab पर switch होने के लिए , ctrl + tab का इस्तमाल करे।
Apple कंप्यूटर में alt key की जगह command key (cmd) का इस्तमाल करे ,
उदहारण के लिए, अलग अलग प्रोग्राम के बिच switch होने के लिए cmd + tab keyboard shortcuts का इस्तमाल करे।
Ctrl+P
Ctrl+P: अगर आपको screen पर दिख रहे किसी भी डाटा को प्रिंट करना है तो आप Ctrl+P का इस्तमाल कर सकते है , बस वह सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम इस Keyboard shortcuts को support करता हो।
उदहारण के लिए, अभी आप जो article पढ़ रहे है, आप चहाते है की आप इसको Print करके hard copy में अपने पास रख सके तो Ctrl + P का इस्तमाल करे।
Apple में print के लिए cmd + p का इस्तमाल करे।
Ctrl+Home or Ctrl+End
Ctrl+Home आपके cursor को document के शुरुआत में ले जाता है वही दूसरी तरह Ctrl+End आपके cursor को document के अंत में ले जाता है।
ये शॉर्टकट ज्यादातर डॉक्यूमेंट या वेब पेज में काम करेगा।
Apple कंप्यूटर में आप, document की शुरुआत में जाने के लिए Cmd + up arrow और document के अंत में जाने के लिए Cmd + down arrow का इस्तमाल करे।
Page Up, Spacebar, and Page Down
Page Up का काम आपको next (अगले) पेज पर ले जाना है।
Page down का काम आपको previous (पिछले) पेज पर ले जाना है।
spacebar: इंटरनेट ब्राउज़िंग करते समय spacebar दबाने से आप scroll down (पेज में निचे की तरफ आना) कर सकते है।
Conclusion “Keyboard Shortcuts”
दोस्तों आपको उपर दी गयी लिस्ट (Top 10 important keyboard shortcuts ) में से कोनसी shortcuts key सबसे ज्यादा पसंद आयी जरूर बताए।
और अगर आपको भी कोई ऐसी shortcut key पता है जो universal है और बहुत ज्यादा काम आती है तो आप उसे भी जरूर बताए ताकि दूसरे readers को मदद मिल सके।
आइये हमारे साथ हमारे mission में जुड़िए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी कुछ नया Technical सिखने को मिले।