Android, Phone की दुनिया मे सबसे Popular Operating System है ,आज हम बात करने वाले है ऐसे Important apps की जो फोन मे होना बहुत जरूरी है। Must Have Android Apps 2020
ये Application आपकी life आसान बना देती है , और साथ ही साथ आपका कीमती वक़्त भी बचाती है ।
यहा मै आपको जितनी भी Application बताने वाला हु ये सभी Third Party apps है,
और आप इन्हे आसानी से Play Store या App Store से download कर सकते है ।

हम Application के नाम जाने उससे पहले हुमे कुछ जरूरी Point समझ लेने चहाइये ।
- यहा हम जितनी भी Apps के बारे मे जनेगे इन सबको मै काफी टाइम से use कर रहा हु इसलिए आपको सही Review दे सकता हु ।
- सभी Apps पूरी तरह से Secure and Trusted है, इसलिए आप इन्हे बिना किसी दिक्कत के install कर सकते है ।
- यहा मै किसी भी app को Sponsor या Promote नही कर रहा हु ये सब Genuine Review है ।
यह भी जाने
अनुक्रम
Must Have Android Apps 2020
Whatsapp अपने आप मे काफी ज्यादा Famous app है जिसके अकेले India मे monthly 30 Crore से ज्यादा active User है जो भारत की कुल आबादी का 17% है ।
History
- Whatsapp एक American Company है जो 2009 मे बनी थी ।
- 2014 मे Facebook ने Whatsapp को US$19 billion खरीद लिया ।
- Whatsapp दुनिया के लगभग हर मोबाइल Platform को Support करता है ।
- लगभग 5 Billion user के साथ Whatsapp सबसे ज्यादा use होने वाला app है ।
Review
- Whatsapp Chatting के लिए End to End encryption देता है जिसका मतलब है की आप की chats आपके इलवा ओर कोई नही देख सकता ।
- पूरी तरह से free है ।
- इस Company मे कुल 50 Engineer काम करते है ।
- Whatsapp पूरी तरह से Ad-free भी है ।
- Whatsapp आपके काफी सारे काम आसान बना देता है जैसे Chatting, Calling file Share etc,
- इसमे login Logout वाला कोई झंझट नही इसलिए ये काफी time बचाता है ।
Facebook के world wide Active User 150 Crore से ज्यादा है जो china की आबादी से ज्यादा है ।
History
- Mark Zuckerberg ने 2003 मे Facemesh नाम से वैबसाइट बनाई ।
- जनवरी 2004, मे उन्होने एक website डिज़ाइन की जिसका नाम TheFacebook दिया।
- February 4, 2004 मे Mark ने thefacebook.com नाम से वैबसाइट लॉंच की जिसे बाद मे Facebook का नाम दिया गया ।
- October 24, 2007 मे Microsoft ने Facebook के 1.6% shares $240 million मे खरीदे ।
- 2006 के बाद फेस्बूक बहुत तेज़ी के साथ Popular हुई और world wide फ़ेल कर एक international Company बन गयी।
- 2012-2013 मे facebook ने 1 billion user को cross कर दिया ।
Review
- दोस्तो फेस्बूक Whatsapp से अलग login Logout पे काम करती है ।
- facebook मे वो सभी काम possible है जो Whatsapp पर होते है ।
- आप इस पर पोस्ट करके अपनी बात अपने दोस्तो के साथ साथ दुनिया मे कही भी पाहुचा सकते हो ।
- Facebook दुनिया का सबसे popular सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है ।
- ये पूरी तरह से Secure है , और साथ ही trusted भी है ।
- आज के समय मे social media पर होना बहुत जरूरी है ।
Call Recording Software
Call Recording के काफी सारे सॉफ्टवेर आते है, कुछ phone मे ये Inbuilt Feature भी होता है ।
पर कॉल रिकॉर्डिंग का होना बहुत ही जरूरी है । आप इसे Play Store या App Store से आसानी से Download कर सकते है ।
बस ध्यान रहे जो भी call Recording Software आप use करे उसमे ऑटो call recording का ऑप्शन हो ।
Review
- दोस्तो अपनी security के कॉल रिकॉर्डिंग का use जरूर करे ।
- मै Samsung का phone use करता हु इसमे Inbuilt Software है call Recording का ।
- सबसे पहले अपने फोन की कॉल setting मे जरूर check करे की वहा कॉल recording का Option है या नही ।
- अगर नहीं है तभी download करे वरना inbuilt को इस्तेमाल करे ।
Truecaller
Truecaller आपको unknown number से आने वाले कॉल की जानकारी (उसका नाम) देता है ।
History
- Truecaller एक Sweden कंपनी है ।
- ये सबसे फेले windows phone के लिए 2009 मे लॉंच हुआ, फिर Android और apple के लिए ।
- 2012 मे Truecaller पे hacking attack हुया, जिससे लाखो user की privacy खतरे मे आगयी ।
- उसके बाद truecaller की Security को rebuild किया गया और अब ये Application काफी ज्यादा secure ओर Trusted हो चुकी है ।
Review
- आप truecaller को फोन मे जरूर रखे, क्यूकी ये ज़्यादातर आने वाले calls की सही जानकारी दे देता है ।
- एक दिक्कत जरूर है की Truecaller मे नाम बदलना काफी आसान है , जिस कारण ये हर बार सही होगा ये जरूरी नही है ।
- इसके कुछ features : caller-identification, call-blocking, flash-messaging, call-recording।
- Overall आपको इसको जरूर इस्तेमाल करना चहाए क्यूकी ये आपको Fraud Call, Card Hacking, Spam Call आधी से बचाता है ।
MS-Office (word, Excel, power point)
दोस्तों अगर आपको डॉक्यूमेंट तैयार करना पड़ता है स्कूल की फाइल बनानी पड़ती है कुछ भी ऐसा वर्क करना पड़ता है तो उसके लिए यह काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाती है।
मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा आपको नहीं बताऊंगा क्योंकि जो लोग इसका इस्तेमाल करता हूं आपको अच्छे से पता है कि इस एप्प का क्या यूज है।
ये MS OFFICE का एक मोबाइल friendly verison है जो आपके काफी काम आसान कर देता है ।
Review
- धूप में से कुछ काफी ज्यादा इस्तेमाल करता हूं मुझे पोस्ट लिखने में हर जगह का नाम मदद करती है।
- अगर आपको कॉलेज से कोई Assignment मिलता है या स्कूल में का स्कूल से तो उस को आसानी से इसमें बना सकते हैं।
- जो काम आप अपने कंप्यूटर में करते हैं इसकी मदद से वह आसानी से फोन में भी कर सकते हैं।
दोस्तो ये एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप्प है जो काफी अच्छा social media platforms देती है ।
इस ऐप को 2010 में बनाया गया था।
दोस्तों यह भी एक अमेरिकन कंपनी है इसको बाद में फेसबुक ने हयर कर लिया।
Review
- ये आपको latest updates, News, etc Provide करती है।
- इसमें आप अपने दोस्तो के साथ साथ पूरी दुनिया के लोगो तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हो।
- इसमें आपको काफी सारे फोटो filter मिल जाते हैं ।
- यहां आपको लाखो लोगो के content और उन लोगों की creativity देखने को मिल जाती है ।
- इसमें आपको IGTV का option मिल जाता है, जहा आपको आपके interest से जुड़ी वीडियो देखने को मिल जाती है।
- Instagram Features: Hashtags, Explore, Photographic filters, IGTV, Instagram Direct, Instagram Stories etc.
- आप लोगो को इंस्टाग्राम जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
Payment apps
दोस्तो आज के समय मे Online Payment बहुत ज्यादा पर्चलित है ।
ऐसे मे आपको भी समय के साथ बदलना चाहिए और Online Payments की ओर जाना चाहिए ।
लेकिन दोस्तो Online Payment मे आप अपने बैंक से जुड़ी जानकारी दूसरी कंपनी के साथ साझा करते हो इसलिए Trusted Apps ही इस्तेमाल करे ।
Review
- Online Payment आपके cash रखने की प्रोब्लेम खतम कर देता है । क्यूकी Cash के गिरने खोने के खतरा होता है और ज्यादा cash लेकर जाना Safe भी नही होता है ।
- Trusted और Secure Payments Apps : Paytm , Google Pay, Phone Pay, BHIM UPI (Govt) etc.
- अगर आपके पास दो बैंक अकाउंट है तो जिसमे आप कम पैसे रखते है या बिलकुल भी नही रखते उसी को इन apps के साथ लिंक करे ।
- ओर अगर ऐसा नही है तो पहली Priority Bank की एप्लिकेशन को दे । यानि की आप जिस बैंक के कस्टमर है उसी बैंक की एप्लिकेशन इस्तेमाल करे ।
E-Commerce Apps
दोस्तो अगर आप Online Shopping करना या थोड़ी Beneficial Shopping करना पसंद करते है तो आपको E-Commerce apps को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए ।
हमेशा याद रखे जब भी कोई application इस्तेमाल करे तो कोसिस ये करे की Trusted and Secure apps का ही इस्तेमाल करे,
ताकि आप ऑनलाइन हैकिंंग के खतरे से बचे रहे ।
कुछ Trusted Apps :
- Amazon
- Flipcart
- Snapdeal
आप इन तीन मे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है ये पूरी तरह से trusted है ।
Overall Conclusion Must Have Android Apps
ये Must Have Android apps 2020 लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी भी हो सकती है वैसे डिपेंड करता है कि यूजर की डिमांड क्या है,
जैसे मान लीजिए किसी को अपनी बातें कहना बहुत पसंद है लेकिन उसे फोटो शेयर नहीं करनी है तो वह ट्विटर का इस्तेमाल कर सकता है।
ऐसे ही कुछ लोगो को photo, video editing, sound editing काफी ज्यादा पसंद होती है , तो उनकी लिस्ट अलग हो सकती है ।
लेकिन ऊपर को मैंने आपको apps बताई है वो काफी इस्तमाल होने वाली ऐप्स है।
इसके अलावा कुछ internal apps भी impotant होती है जैसे
- Youtube
- G-mail
- Chrome
- G-Drive
यहा मै उम्मीद करता हु की आपको Article (Must Have Android Apps 2020) पसंद आया होगा और आपकी Querry का Solution भी आपको मिल गया होगा ।
अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है ।
आइये हमारे साथ हमारे mission में जुड़िए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी कुछ नया Technical सिखने को मिले।