आज हमलोग बात करेंगे 10 ऐसे भयंकर रामबाण इलाज की जिसके जरिये हम जानेगे की Laptop Battery Life कैसे बढ़ाए ?
देखा जाए तो लैपटॉप से ज्यादा बैटरी बैकअप मोबाइल फ़ोन दे रहे है, जब की मोबाइल फ़ोन की बैटरी लैपटॉप के मुकाबले बहुत कम Powerful होती है।
तो इसके पीछे कारन क्या है ?
दोस्तों इसका बड़ा सरल और सीधा सा कारन है, लैपटॉप में इस्तमाल होने वाले हार्डवेयर। दरअसल लैपटॉप में उसे होने वाले सभी हार्डवेयर फ़ोन के मुकाबले ज्यादा heavy होते है जिसके कारन उनका बैटरी consumption भी बहुत होता है।
यही कारन की लैपटॉप का बैटरी लाइफ फ़ोन के मुकाबले कम होता है,
लेकिन जब हम नया लैपटॉप लेते है तो उसके कुछ टाइम बाद (6 महीने – साल भर के अंदर ) लैपटॉप की बैटरी लाइफ बैकअप बहुत कम हो जाता है।
अनुक्रम
Laptop Battery Life कैसे बढ़ाए ?
यहां हम जितने भी तरीको की बात करेंगे उसमे कोई भी थर्ड पार्टी ऍप या सॉफ्टवेयर का इस्तमाल नहीं करेंगे। ये पूरी तरह से Organic Tricks है जो आपके लैपटॉप की लाइफ को आसान बना देगी।
आप इंटरनेट पे अगर ये सर्च करते है की “How to Boost Laptop Battery Backup ?” तब आप पाएगे की इसमें ज्यादातर लोगो ने किसी सॉफ्टवेयर के जरिये बैटरी बैकअप बढ़ाने की सलाह दी है।
इससे अब क्कोई फायदा हो या न हो पर एक गरंटी है की आपके लैपटॉप की Performance पे काफी असर पढ़ जाता है और कई बार तो ऐसे सॉफ्टवेयर Virus भी होते है जो आपके सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए काफी है।
1. Original Charger का इस्तमाल करे।
सबसे ज्यादा Important point है की लैपटॉप को हमेशा उसके Original Charger से ही चार्ज करे।
अकसर देखा जाता है की हम लोग अपने डिजिटल डिवाइस (लैपटॉप, फ़ोन, कैमरा) को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते है। या कई बार चार्जर खराब होने पर कोई भी Local Charger इस्तमाल कर लेते है।

लेकिन हमारी यही गलती हमारे Device की बैटरी को सीधा effect करती है, और कई बार उसको पूरी तरह से Damage कर देती है।
और इसी गलती के कारन जो लैपटॉप का बैकअप 6 से 7 घंटे का तह वो घट क्र 1 से 2 घंटे ही रह जाता है या उससे भी कम।
इसलिए हमेशा याद रखे की लैपटॉप में Original Charger का इस्तमाल करे।
2. Laptop Over Charging नहीं करना है।
लोग सबसे बड़ी गलती ये करते है की लैपटॉप के पूरा चार्ज होने के बाद भी चार्जिंग लगाए रखते है। और इसी को ही Over charging कहते है।
अब इससे प्रॉब्लम ये आती है की Laptop Battery Life कम होने लगती है , और ये सिर्फ लैपटॉप ही नहीं किसी भी डिजिटल डिवाइस को overcharge कभी नहीं करना है।
हमेशा लैपटॉप चार्ज करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जैसे :-
- कभी भी 100% चार्ज न करे।
- जब लैपटॉप की बैटरी 50% या उससे कम हो तभी लैपटॉप चार्ज करे।
- लैपटॉप को कभी भी Cover करके (बैग में डाल कर) चार्ज न करे, क्युकी इससे over heating की प्रॉब्लम होती है।
3. Operating System को हमेशा Update रखे।
लोग इस काम मे भी कंजूसी करते है, मैं अपना एक किस्सा बताता हु।
मुझे हमेशा यही लगता था की विंडोज को Update करने से मेरा बहुत सारा फालतू का Internet Data बर्बाद होगा।
इसलिए मै कभी भी लैपटॉप अपडेट ही नहीं करता तह , एक दिन मैंने अपने लैपटॉप को Public WiFi से अपडेट किया। और मैंने पाया की यहां दो चीज़ better हुई है।

- लैपटॉप की स्पीड बढ़ गयी , (अच्छी Performance देने लगा)
- बैटरी बैकअप अच्छा मिलने लगा (जो पहले 3 घंटे चल रही थी, वही अब 3.30 से 4 घंटे चलने लगी )
तो दोस्तों इसलिए आपको भी अपने Operating System को अपडेट रखना चाहेये।
4. Background Application को Close करे।
यहां भी आपको एक बात जरूर ध्यान रखनी है की background Application जितना हो सके उतना काम रखना है।
आप Background में रन हो रही Application को Task Manager (Ctrl + Alt + Del) से close कर सकते हो।
अब यहां सवाल उड़ता है की Background Application का Laptop Battery Life से क्या Connection है।
तो चलिए समझते है की Background Application का Laptop Battery Life से क्या रिश्ते नाते है :-
- Background में रन Application से आपके सिस्टम की RAM फुल होती है।
- RAM फुल होने से सिस्टम की Performance पर effect पड़ता है।
- Performance low होने से लैपटॉप Over Heat होने लगता है।
- और Over heating सीधे आपकी बैटरी के cell को damage करती है , जिससे कम Laptop Battery Life होता है।
यह भी जाने
मोबाइल फ़ोन की speed कैसे बढ़ाए (Performance Boost)।
5. RAM बढ़ाये।
अब हमे एक बात तो समझ आती है की Over Heating के कारन भी Laptop Battery Life पर असर पड़ता है।
ओवर हीटिंग का कारन है RAM का फुल होना, जब बहुत सरे सॉफ्टवेयर background में रन होने लगते है तो RAM की मेमोरी full हो जाती है।

इसका solution क्या है ?
यहां हमे RAM बढ़ाने की जरूरत पड़ती है , इसके सीधे सीधे 2 समाधान है।
- Permanent Solution : यहां आप सीधे तोर पर Physical RAM बढ़ा सकते है, जिससे RAM Full होने की problem का Permanent इलाज मिल जाएगा।
- Temporary Solution (जुगाड़बाजी) : हर बार हम अपने कंप्यूटर की RAM को बदल दे या बढ़ा दे ये संभव नहीं हो पता , तो उसके लिए हमारे पास सिंपल सा जुगाड़ है virtual RAM बनाना।
अब Virtual RAM कैसे बनेगी ? क्या करना होगा उसके लिए मई पहले ही आर्टिकल लिख चूका हु। आप निचे दिए लिंक पर Click करके पढ़ सकते है।
यह भी जाने
कंप्यूटर Hard Disk से Virtual RAM कैसे बनाये ?
6. Laptop का तापमान चेक करे।
जब आप लैपटॉप पर बहुत काम करते है तो ऐसे में कई बार Laptop को चार्जिंग पर लगा कर भी काम करना पड़ता है।
इसलिए जब आप काम करते है तो निरंतर बिच बिच अपने लैपटॉप का तापमान अवश्य देखे।
अगर आपको कही भी लगता है की लैपटॉप का तापमान बढ़ रहा है तो चार्जिंग से हटा दे और कुछ देर के लिए उसे बंद कर दे ताकि उसे Over Heating से बचाया जा सके।
7. Startup Application को कम करे।
जब हमारा सिस्टम On होता है उसके साथ साथ बहुत सारी Application बिना पूछे Run हो जाती है ,
और वो सिस्टम को Slow कर देती है।
एप्लीकेशन जो बैकग्राउंड में रन होती है , (Adobe, MS Office, Java etc ).

Background (Startup) Application को कम कैसे किया जाये ?
MsConfig काफी ज्यादा Powerful टूल है इसके जरिये आप Background एप्लीकेशन को तो close कर ही सकते हो साथ ही साथ Boot Order भी Change कर सकते हो।
इसको रन करने के लिए WIn Key + R Press करना है और टाइप करना है “MsConfig“
8. System Hibernate का इस्तमाल करे।
अक्सर हम कंप्यूटर में System Standby (or Sleep Mode) का इस्तमाल करते है
ताकि हमारा डाटा loose न हो। पर क्या आपको पता है Standby Mode(or Sleep Mode) ज्यादा बैटरी इस्तमाल करता है अगर हम Hibernate Mode से Compare करे।

इसलिए आपको सिस्टम में Hibernate Mode का इस्तमाल करना चाइये।
नोट : Hibernate mode ज्यादा टाइम लेता है ON होने में , Standby Mode (or Sleep Mode) के मुकाबले।
9. Laptop में battery Setting को इस्तमाल करे।
Laptop Battery Power Consumption कम करने करने के लिए दी गयी लैपटॉप बैटरी सेटिंग का इस्तमाल कर सकते है। ये अपने आप में काफी पावरफुल Tool है।
आप इसकी मदद से अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ 20% से 30% तक बढ़ा सकते है।

Battery Power Saver का option आपको Control Panel या Notification Bar में आसानी से मिल जाएगा।
यहां आपको अपने हिसाब से Best Setting करनी है। जैसे :-
- Dim the Display : approx 2 to 3 minute
- Turn off the Display: nearly 3 to 5 minute
- Adjust Brightness: approx 30%
10. Battery Contact Clean करे।
Battery के साथ सबसे बड़ी समस्या है Carbon , अकसर अपने देखा होगा Invetor या गाढ़ी, ट्रक इत्यादि की बैटरी पर Carbon जम जाता है।
और Carbon battery Life कम करता है।
इसी तरह Laptop Battery पर भी Carbon की समस्या आती है , इसलिए battery Contact Pins को हमेशा साफ़ करे।
साफ़ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तमाल कर सकते है।
हाँ, अगर आपके लैपटॉप में In build Battery है तब कुछ नहीं हो सकता।
Conclusion
दोस्तों अगर आप दी गयी 10 Tips को Follow करेंगे
तो आसानी से आपके Laptop Battery Life 20% से 30% तक बढ़ जाएगी।
दोस्तों आपके कोई भी सवाल हो आप निचे Comment section पूछ सकते है।
ये भी बताना आपको आर्टिकल कैसा लगा और दोस्तों के साथ भी ये जानकारी जरूर शेयर करे।
आइये हमारे साथ हमारे mission में जुड़िए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी कुछ नया Technical सिखने को मिले।