आज हम Top 10 Best Pen Drive Bootable tools for Windows OS की बात करेगे जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी Pendrive को Bootable कर सकते है ओर साथ ही अपने Computer मे एक fresh OS Install कर पाएगे ।
दोस्तो अगर आप जानना चाहते है की Pen drive में Windows कैसे install करे ? तो यहा लिंक पर क्लिक करे ।
यह भी जाने : Pen drive में Windows कैसे install करे ? (पूरी जानकारी)
अनुक्रम
Pen drive से कम्प्युटर मे Windows कैसे डाले ?
दोस्तो पेन ड्राइव से कम्प्युटर मे विंडोज डालना बहुत ही आसान है कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से कम्प्युटर मे एक फ्रेश Operating System डाल सकते है ।
इसके लिए आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना है ओर आप आसानी से एक Fresh OS डाल पाएगे
अगर आप जानना चाहते है की Pen Drive से कम्प्युटर मे Windows कैसे डाले ? तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है ।
यह भी जाने : कंप्यूटर में Pen drive से विंडोज कैसे डाले ?
List of Best Pen drive Bootable tools for Windows
यहा नीचे आपको Best Pen drive Bootable tools for Windows की पूरी लिस्ट मिल जाएगी ।
1. Rufus

जब बात पेन ड्राइव को Bootable बनाने की हो तब Rufus का नाम आना लाज़मी है । यह एक फ्री और Open Source Software है जो ज़्यादातर सभी OS के लिए पेन ड्राइव को Bootable बना सकता है ।
यह बहुत ही हल्का ओर तेज़ी से काम करने वाला सॉफ्टवेर है जिसमे किसी भी तरह की दिक्कत आने के Chances बहुत ही कम रहते है ।
जब आप Boot करने योग्य विंडोज़ ड्राइव बना रहे हैं, तो आप देखेंगे कि यह सॉफ्टवेयर आपको Partition file system और Cluster आकार बनाने जैसे अलग अलग विकल्प देता है। BIOS firmware या अन्य निम्न-स्तरीय डिवाइस बनाते समय ये विकल्प बहुत फायदेमंद साबित होते हैं।
Rufus उन लोगों के लिए अच्छा है जो तेज़ और मुफ्त बूट करने योग्य USB Creator की तलाश में हैं। इस सॉफ़्टवेयर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी इंस्टाल की आवश्यकता नहीं है और यह एक पोर्टेबल Executable फ़ाइल से सीधे चल सकता है।
नीचे लिंक पर क्लिक करके आप इसे Download कर सकते है, यह सॉफ्टवेर सिर्फ Windows OS के लिए ही available है ।
Download Rufus Latest Version [Official]
2. UNetBootin

UNetBootin एक फ्री USB bootable Software है जो की predefined distributions and system utilities के साथ आता है । यह Mac OS, Windows or Linux तीनों OS के लिए आता है लेकिन सभी के लिए अलग फ़ाइल है , ये टूल को विशेष रूप से लिनक्स (Linux) Distribution के लिए बनाया गया था जिसमे Linux की Live USB बनाना, Linux और Fedora की Bootable USB बनाना etc.
UNetBootin आपको USB Bootable बनाने के साथ आपको Linux की ISO फ़ाइल Download करने का भी Option देता है, UNetBootin उन लोगो के लिए बढ़िया है जिन्हे बहुत ज्यादा option की जरूरत नहीं है।
आप UNetBootin को नीचे दिए गए लिंक से डौन्लोड कर सकते है ।
Download UNetBootin [Official]
3. Windows USB/DVD Tool [Microsoft]

अगर Windows user Best Pen Drive Bootable tools की तलाश कर रहे है तो उनके लिए ये Tool सबसे बेस्ट रहने वाला है , क्यूकी ये Microsoft के द्वारा बनाया गया official Tool है , जो USB और DVD दोनों बनाने के काम आता है ।
आप इस टूल को Direct Microsoft की Official website से Download कर सकते है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा जिसपे क्लिक करके आप इसे download कर सकते है ।
Download Windows USB/DVD Tool [Official – Microsoft]
4. Universal USB Installer (Windows)

Universal USB Installer जैसा की इसके नाम से से ही पता चलता है की यह आपको Bootable USB बनाने मे मदद करता है ।
इसको इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है और इसका USER INTERFACE बहुत ज्यादा सिम्पल है ।
इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह की Bootable USB बना सकते है
Universal USB Installer को आप इसकी official वैबसाइट से Download कर सकते है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
Download Universal USB Installer latest version[Official]
5. WinSetUpFromUSB (Windows)

WinSetupFromUSB एक Feature से भरपूर USB Bootable Software. जिसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है।
साथ ही इसमे एक ही तरह की कई Source को Support करता है आपको बस उस सोर्स को ओर उसकी फ़ाइल को सिलैक्ट करना है ओर GO पर click करना है ।
इसका user Interface बहुत ही ज्यादा साधारण है ओर साथ ही साथ इसको इस्तेमाल करना उतना ही आसान है ,
ये विंडोज के साथ साथ Linux (ISOLinux/SysLinux) की Bootable Media बना सकता है । इसकी downloading लिंक आपको नीचे मिल जाएगी जिसपे क्लिक करके आप इसे इसकी Official वैबसाइट से Download कर पाएगे।
6. EaseUS

Best Pen Drive Bootable Tools की श्रेणी मे Ease us का नाम होना लाज़मी है, क्यूकी EaseUs एक partition manager टूल है पर साथ ही साथ ये Windows की Bootable Pen Drive बनाने मे मदद करता है।
हलाकी इसको इस्तेमाल करते हुए कुछ बात जो ध्यान मे रखना जरूरी है वो ये की आपको PC/Laptop बीच मे Shut down नहीं होना चाहिए नहीं तो PC पूरी तरह से बंद हो सकता है ।
Download Ease US Partition manager and USB Creator tool
7. RMPrepUSB

RMPrepUSB एक सबसे ज्यादा feature वाला Pen Drive Bootable Software है ओर साथ ही इसको आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हो ।
USB Bootable करने के साथ साथ ये tool ओर भी कई काम करता है जैसे Partition की टेस्टिंग करता है ओर साथ ही Quick Format Allow करता है ,
इसके इलवा आप इस Tool मे ISO के इलवा ओर भी कई तरह की डिस्क Image का इस्तेमाल कर सकत है ।
हालांकि इसका User Interface कुछ लोगो के लिए थोड़ा सा उलझन भरा हो सकता है पर जीतने इसके Features है उसके हिसाब से इतना चलता है , RMPrepUSB को download करने के लिए लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
8. XBoot

XBoot एक Windows Operating System के लिए बनाया गया एक USB Creator Tool है जो Windows OS मे Live run होता है
जिससे इसको Install करने की जरूरत नहीं पड़ती ।
इसमे आपको edit bootloader का भी ऑप्शन मिल जाता है ।
ये बहुत ही ज्यादा फास्ट Tool है जो बहुत तेज़ी के साथ USB Bootable बनाता है ओर आपका टाइम बचा कर आपकी लाइफ आसान बनाता है ,
इस टूल की मदद से आप आसानी से Bootable Pen Drive बना सकते है ओर साथ ही कुछ click मे OS इन्स्टाल कर सकते है ।
9. Etcher

इस पूरी लिस्ट मे (Best Pen Drive Bootable Tools) सबसे ज्यादा सिम्पल ओर इस्तेमाल करने मे आसान टूल है Etcher ।
इसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको सिर्फ 3 step process को फॉलो करना करना होता है ,
जिसमे Image Select करना, Disk select karna फिर Flash पर click करना ।
यह तीनों platform के लिए available है (Windows/Linux/Mac OS)
10. YUMI – Multiboot USB Creator

YUMI or Your Universal Multiboot Installer Pen drive या USB को multiboot करने के लिए बनाया गया था ।
जहा एक तरफ ज़्यादातर USB tools, single OS से USB को boot करते है वही USB Creator Tool – Yumi Pen Drive को multiple बूट करता है जिससे आपके पास Installing के टाइम पर OS सिलैक्ट करने का ऑप्शन आता है ।
ये टूल OS के साथ साथ antivirus , Firm ware और other utilities को एक ही Drive मे boot के लिए allow करता है ,
Download YUMI– Multiboot USB Creator
निष्कर्ष
तो दोस्तो आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी , ओर आपकी Query “Best Pen Drive Bootable tools” Solve हो गयी होगी ,
अगर फिर भी कुछ सवाल हो तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है ।
एक बार बताए गए सभी नामो को दोहरा लेते है ताकि अच्छे से याद हो सके ।
- Rufus
- UNetBootin
- Windows USB/DVD Tool [Microsoft]
- Universal USB Installer (Windows)
- WinSetUpFromUSB (Windows)
- EaseUS
- RMPrepUSB
- XBoot
- Etcher
- YUMI – Multiboot USB Creator
तो दोस्तो उम्मीद है आपको ये आर्टिक्ल अच्छा लगा होगा, आपको आर्टिक्ल कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताना।
आइये हमारे साथ हमारे mission में जुड़िए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी कुछ नया Technical सिखने को मिले।