आज हम Best Gaming PC या कम्प्युटर के बारे मे जनेगे, मैंने यहा आप लोगो के लिए सबसे best Top 5 budget gaming pc को pick किया है ।

Gaming Pc तो बहुत मिल जाते है पर सबसे बढ़ी दिक्कत है Budget मे best Performance वाले कम्प्युटर ढूँढना।
PC से हमारा मतलब है Desktop है , क्यूकी desktop Laptop के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी Performance देते है ।
हम computer के नाम जाने उससे पहले कुछ बात ध्यान रखनी जरूरी है की किस आधार पर कम्प्युटर को BEST या WORST की श्रेणी मे रखा जाता है ।
अनुक्रम
Points जो Best Gaming PC लेते समय ध्यान मे रखना है ।
- CPU
- Processor Speed
- RAM
- HDD / SSD
- GRAPHIC CARD
- GENERATION
- RAM Technology (version)
- Processor Count
- Processor Manufacture
यहा हम Operating System को Ignore कर सकते है । क्यूकी उसे हम manually install कर सकते है ।
- Computer मे Pen Drive से windows कैसे install करे।
- Pen Drive को Bootable कैसे बनाए ।
- Pen Drive मे विंडोज कैसे Install करे ।
दोस्तो ये कुछ important point है जो PC लेते हुए ध्यान मे रखना जरूरी है ।
लेकिन हम लोग आज Budget Gaming PC की बात करने वाले है तो हम इनमे से कुछ Points को ignore कर सकते है ।
यहा ignore से मतलब है की आप Technology के Version से थोड़ा बहुत compromise कर सकते है ।
मैंने 5 ऐसे PC आपके Pick लिए find किए है जो Budget मे भी है ओर Performance मे भी बेस्ट है ।
#note: यहा जो PC मै आपको बताने वाला हु आपको इससे भी सस्ते PC आसानी से मिल जाएगे , लेकिन उनकी Performance की कोई Grantee नही होगी।
क्यूकी ऐसे PC कई सारे Points पर Compromise कर जाते है । जो PC की Performance और उसकी life के लिए बिलकुल ठीक नही ।
TOP 5 best Gaming PC India under 50000
Cyntexia Computer Intel Core i5-4570/ 8 GB RAM / SSD
- दोस्तो अगर आप 20,000 से 25,000 की range मे कोई अच्छा और बेस्ट Pc देख रहे है, तो एक बार इसको जरूर चेक करना चहाइए ।
- क्यूकी मैंने पाया कम budget मे best Performance अगर कोई दे सकता है इस Range तो वो यही PC है ।
- अगर इसके Specification की बात करे तो , इसमे Core i5- 4th Generation CPU , 8 GB RAM , Graphic Card etc देखने को आपको मिल जाता है ।
- दोस्तो सच बोलू तो इस Range ये PC एक दम धासु है ।
दोस्तो Specification list देख कर मैंने जो points बताए है उनको ध्यान रखते हुए चेक करे ।
Specification Table
Hardware | Specification |
---|---|
Brand | Cyntexia (Indian) |
Processor Brand | Intel |
Processor Type | Core i5 4570 (4th Gen) |
Processor Speed | 3.20 GHz |
Processor Count | 1 (low) |
RAM | 8 GB DDR3 SDRAM |
SSD/HDD | Depend on Product Selection |
Graphic Card | 2 GB DDR3 NVidia 710 (Good) |
Review
दोस्तो अगर overall Review की बात करू, तो इस price मे ये Product Bahut better है ।
- आप इसमे GTA 5 खेल सकते है , पर high Graphic Setting पर lack करेगा।
- PUBG के लिए बेस्ट है ।
- RAM Max. 8 GB ही Support करेगा, लेकिन इतनी काफी है ।
- अगर overall बात करे तो, Price और Performance को देखते हुए budget मे Best Gaming PC है ।
3IDEA – Desktop Computer, Intel Core i5 thin 16 GB/1 TB
- अगर आप अपना budget 30,000 से 35,000 की range मे लेकर जाना चाहते हो, फिर तो ये PC आपके लिए सबसे बेस्ट रहने वाला है । क्यूकी दोस्तो इसको लगभग 920 लोगो ने review दिया है ओर overall rating भी इसकी 4+ out of 5 है।
- क्यूकी इसमे आपको काफी अच्छी performance तो मिलती ही है , साथ ही साथ 16 GB RAM भी मिलती है ।
- दोस्तो ये Tower size Complete PC है , यानि आपको यहा Monitor , Keyboard , Mouse, Cabinet सब कुछ Complete setup मिलेगा ।
- अगर इसके specification के main Point की baat करे तो इसमे 16 GB RAM , Integrated Graphic Card 2 GB NVIDIA 710 , core i5 3rd gen CPU etc
दोस्तो Specification list देख कर मैंने जो points बताए है उनको ध्यान रखते हुए चेक करे ।
Specification Table
Hardware | Specification |
---|---|
Brand | 3 idea Imagine Create Print (Indian) |
Processor Brand | Intel |
Processor Type | Core i5 (3rd Gen) |
Processor Speed | 2.90 GHz |
Processor Count | 8 (great) |
RAM | 16 GB DDR3 DIMM |
SSD/HDD | 1 TB HDD |
Graphic Card | 2 GB DDR3 NVidia 710 (Good) |
Review
दोस्तो ये कैसा product है ये तो आप खुद Decide करना , लेकिन मै इसके कुछ key Point बताता हु ।
- इसमे आपको Processor Count 8 मिल जाता है , जिससे Virtual Box या फिर multiple OS चलाने मे दिक्कत नही आएगी ।
- 16 GB RAM होने के कारण इसकी performance मे चार चाँद लग जाते है । ओर इसको 32 GB तक upgrade कर सकते हो ।
- GTA 5 , इसमे काफी smooth चलेगा ।
- 917 लोगो ने 4+ rating दी है तो trusted product है ।
Dell Optiplex 3060 MT (Mini Tower) -Core i3 8th Gen
- दोस्तो यहा अगर बात करे budget (30,000 to 35,000) मे ब्रांड के Gaming PC की तब ये Dell का Optiplex best है ।
- यहा आपको trust की दिक्कत नही आएगी , क्यूकी मै खुद same Series का 6th gen i3 use कर रहा हु, इसलिए मै कह सकता हु की ये एक best Product है ।
- अगर Specification की बात करे तो इसमे आपको :- CPU i3 8th Gen मिल जाता है , new Model है तो performance की दिक्कत नही है , और 8 GB RAM इसको Gaming Friendly बनाती है ।
Detail जानकारी आपको Specification Table मे मिल जाएगी।
Specification Table
Hardware | Specification |
---|---|
Brand | DELL |
Processor Brand | Intel |
Processor Type | Core i3 (8th Gen) |
Processor Speed | 3.10 GHz |
Processor Count | 6 (good) |
RAM | 8 GB DDR4 SDRAM |
SSD/HDD | 1 TB HDD |
Graphic Card | Integrated Graphics |
Review
- Dell का trusted Product है , जो इस Price मे बहुत अच्छी deal है ।
- core i3 होने के बाद भी 6 processor count है, तो आप इसी से इसकी Power का अंदाज़ा लगा सकते है ।
- आप इसमे आसानी से 2080 series का Graphic Card भी add कर सकते है ।
- GTA 5 , Graphic Card install करने के बाद मस्त चलेगा।
- Pubg मे कोई दिक्कत नही आएगी ।
REO Desktop Intel Core i5 9th Generation 9400f
- दोस्तो अब आप इसके model num से ही समझ गए होंगे की ये कैसा Item है । और Performance मे भी खतरनाक है ।
- ये और इससे अगला दोनों ही Product Gaming Pc के बादशाह है अगर हम Under 50000 की बात करे तो । इसकी Rating भी 4.5 + है ।
- यहा मै कुछ Specification को हाइलाइट करता हु :- CPU core i5 9th Gen, 8 GB RAM , 120 SSD , 2 GB Graphic Card etc. इन सबको मिलकर ये एक Best Gaming Device मे आता है ।
और detail मे जानकारी के लिए नीचे Specification Table देखे।
Specification Table
Hardware | Specification |
---|---|
Brand | REO |
Processor Brand | Intel |
Processor Type | Core i5 (9th Gen) |
Processor Speed | 2.90 GHz |
Processor Count | 1 (6 Core) |
RAM | 8 GB DDR4 SDRAM |
SSD/HDD | 120 GB SSD |
Graphic Card | 2 GB 1030 NVIDIA GRAPHIC CARD |
Review
- दोस्तो अगर इस Product की बात करू तो इसमे Core i5 9th Gen की Powerful Processing देखने को मिल जाती है ।
- यहा आपको GTA , PUBG , COD etc और भी कोई गेम चलाने मे कोई दिक्कत नही आने वाली है ।
- यहा आपको SSD मिलती है, जिसके कारण ये Performance मे चार चाँद लगा देता है ।
- सबसे जरूरी बात ये Fully Upgradeable है , यानि की इसका motherboard आपको allow करता है की आप इसके Hardware को Upgrade कर सके । जैसे RAM को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
- यहा कुछ दोस्त कह सकते है की सारे ही Computer Upgradeable होते है , तो ऐसा नही है , दरअसल PC कितना upgrade होगा ये उसके motherboard पर depend करता है । लेकिन आप motherboard ही change करदे तब अलग बात है ।
CHISTPOWERPC Intel Core i5 9400F Gigabyte 310 MB 120GB SSD
- दोस्तो अगर आप 50000 तक PC मे spend करना चाहते हो तो आप आँख बंद करके ये वाला PC ले सकते हो ।
- ये लगभग सारे काम आपके निसंकोच पूरे करेगा , जैसे Gaming , Video Editing , 3d Graphic Design etc ।
- ये Gaming Beast होने के साथ साथ आपके Editing के काम को बहुत अच्छे से पूरा करेगा ।
- अगर Specification की बात की जाए तो :- CPU core i5 9th Gen, SSD, 4 GB Graphic CARD 8 GB RAM etc.
Detail जानकारी आपको Specification Table मे मिल जाएगी ।
Specification Table
Hardware | Specification |
---|---|
Brand | CHIST |
Processor Brand | Intel |
Processor Type | Core i5 (9th Gen) |
Processor Speed | 2.90 GHz |
Processor Count | 6 (8 Core) |
RAM | 8 GB DDR4 SDRAM |
SSD/HDD | 120 GB SSD (6 GB/s speed) |
Graphic Card | NVIDIA GTX 1050Ti 4GB GRAPHIC CARD |
Review
- यहा दोस्तो आपको 64 MB Cache memory भी मिलती है जो इसकी performance को ओर भी ज्यादा जहर बना देती है ।
- इसमे आपको SSD 6.0 GB/s की मिलती है जिसके कारण Loading टाइम लगभग Zero ही हो जाता है ।
- ये GTA 5 जैसे गेम को 130 fps पे Support करता है ।
- दोस्तो अगर आप इस price मे PC Find कर रहे है तो ये एक दम Best Gaming PC है ।
Conclusion about Best Gaming PC
दोस्तो अगर overall Conclusion की बात करे तो ये सारे के सारे PC अपने Price मे बेस्ट है ।
अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट section मे पूछ सकते है ।
FAQ
कोनसा Gaming PC best रहेगा ?
क्या ये Complete Setup है ?
इन PC की Average Life क्या है ?
क्या मुझे इन्हे खरीदना चहाइए ?
दोस्तो overall आपको Article कैसा लगा मुझे Comment करके जरूर बताना ।
आइये हमारे साथ हमारे mission में जुड़िए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी कुछ नया Technical सिखने को मिले।