आजकल की इस डिजिटल दुनिया में सभी जरुरी फाइल्स भी डिजिटल होगयी है या होती जा रही है. ऐसे में जरुरी फाइल का गलती से डिलीट होना एक Common problem है, आज हम जानेंगे की Android Phone में deleted file recovery करने के 5 तरीके।
Android Phone में delete file को वापस लाने (या recover) करने के कई तरीके है,
लेकिन कुछ बात जो अकसर Data recovery के दौरान दिमाग में आती है :-
- recover file कही damage या corrupt तो नहीं होगी,
- या सभी फाइल recover होगी या नहीं,
- क्या 100% फाइल रिकवर हो पाएगी ?
इन सभी सवालो का जवाब कुछ Points पर निर्भर करता है जैसे
- फाइल को डिलीट हुए कितना कितना समय हो गया है।
- फाइल का Structure (audio or video file or a software or document file or folder or other files) क्या था।
- और सबसे जरुरी बात फाइल किन परीस्थितिओ (अथार्त : virus से डिलीट हुई फाइल या फिर खुद से की गयी है या कोई और वजह) में डिलीट हुई।
तो चलिए जानते है की Android Phone में deleted file recovery करने के 5 तरीके।
जब आप किसी फ़ाइल को Delete करते हैं, तो डेटा वास्तव में कही भी नहीं जाता है

जब आप किसी फ़ाइल को डिलीट करते हैं, तो वास्तव में डेटा डिलीट नहीं होता है ।
जब भी आप कोई फाइल को डिलीट करते है तो Android उस फाइल की Location को “empty” मार्क कर देता है , जिससे वो location खाली हो जाती है।
सभी डिलीट फाइल्स की एक log फाइल बनती है, Android (या OS ) अपने आप बनाता है, जिसमे फाइल का नाम, कब डिलीट हुई और वाकी जानकारी होती है।
एक सवाल आप अपने आप से जरूर पूछना की फाइल डिलीट होने के बाद जाती कहा है?
- क्या वह device से निकल कर बहार गिर जाती है ?
- या फिर फाइल highly compress और hidden होकर दूसरी location में स्टोर हो जाती है। ताकि उन्हें कोई ढूंढ न सके ?
तो फिर चलो Android data recovery के लिए सबसे अच्छे विकल्पों को जानते है।
अनुक्रम
विकल्प 1: अपने Trash Bin (या recycle bin) की जाँच करें
अगर आप भाग्यशाली हैं, तो आपकी फोटो डिलीट होने के बाद सीधे recycle bin या trash फोल्डर में गयी होगी।
दरअसल कंप्यूटर की तरह फ़ोन में भी recycle bin या trash नाम से फोल्डर होता है, ज्यादातर मामलो में फोटो डिलीट होने के बाद recycle bin या trash में चली जाती है और 30 दिन तक वही रहती है, उसके बाद ही फोटो permanent डिलीट होती है।

recycle bin या trash फोल्डर आपको कई बार बहार ही albums में सबसे निचे मिल जाता है और कई बार ये फोल्डर गैलरी Option (तीन बिंदु वाला Option) में मिल जाता है।
लेकिन कुछ फ़ोन में recycle bin या trash का Option नहीं होता है ऐसे में दिक्कत लेने की जरूरत नहीं है, अभी हमारे पास और भी विकल्प उपलब्ध है।
विकल्प 2: Online बैकअप की जाँच करें।
अगर आप Google Photos का इस्तेमाल करते है तो फिर आपकी फोटो के बचने के Chances बहुत बढ़ जाते है।
क्युकी Google Photos एक online backup web Application है, कई बार फ़ोन से फोटो डिलीट होने के बाद भी online स्टोर रहती है , जिसे आप आसानी से google photos से डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप फोटो को गूगल फोटोज से भी डिलीट कर देते है तो भी Trash में चेक कर सकते हो , गूगल फोटोज के Trash में फोटो 60 दिन तक सुरक्षित रहती है।
लेकिन अगर आप गूगल फोटोज इस्तमाल नहीं करते तो अगले विकल्प आपके लिए है।
विकल्प 3: कंप्यूटर Apps से Android Phone का डाटा रिकवर करे।
अगर उपर दिए गए कोई भी विकल्प अगर काम नहीं कर रहे है तो आप अब इन विकल्प की तरह जा सकते हो।
यहां कंप्यूटर apps में मै आपको recuva का इस्तमाल करने की सलाह दूंगा क्युकी इसका free version भी काफी अच्छे से डाटा रिकवर करता है और साथ ही इसको इस्तमाल करना भी काफी आसान है और ये app पूरी तरह सुरक्षित है।

मैं ऐसा इसलिए कह सकता हु क्युकी Recuva का इस्तेमाल मै खुद Deleted file recovery के लिए काफी समय से कर रहा हु।
आप Recuva को डाउनलोड करने के लिए उसकी Official वेबसाइट (https://www.ccleaner.com/recuva) पर जा सकते है।
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है या आप PC का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो भी हमारे पास और भी Deleted file recovery के लिए विकल्प है।
यह भी जाने :
विकल्प 4 : Deleted file recovery के लिए Android App का इस्तेमाल करना।
यहां हम एक ऐसे Android App की बात करेंगे जो आपके Deleted file की recovery आसानी से कर देगा और जिसे मैं खुद कई बार इस्तेमाल कर चूका हु।
हम यहां जिस Android app की बात करने वाले है वो है DiskDigger photo recovery, इसके दो Version आते है एक freeware और दूसरा Pro जो paid है।
अगर आपकी फाइल को ज्यादा समय नहीं हुआ है डिलीट हुए , अथार्थ आपकी फाइल को 1 Month या उससे कम समय ही हुआ है फाइल डिलीट हुए तो आप DiskDigger photo recovery का free version इस्तेमाल कर सकते है, अन्यथा आपको PRO version का इस्तेमाल करना चहाइए।
इस application को आप आसानी से Playstore पर ढूंढ सकते है। Otherwise आपको निचे डायरेक्ट Link दे दूंगा जिसपे Click करके आप आसानी playstore में जा सकते है।
Direct link : DiskDigger Data Recovery
वैसे तो इस app का इस्तेमाल करना काफी आसान है , जस्ट आपको स्कैन करना है और ये आपके सामने सभी deleted और Move फाइल्स को दिखा देगा, उनसभी में से आप जिसे चाहये उसे रिकवर कर सकते है।
लेकिन मैं आपको DiskDigger का pro version खरीदने की सलाह बिलकुल नहीं दूंगा क्युकी इसके free और pro में ज्यादा अंतर नहीं है।
अगर ये 4 तरीके इस्तेमाल करके भी आपका डाटा रिकवर नहीं हुआ है तो आप पाचवे विकल्प को चुन सकते है।
विकल्प 5: Data recovery services का इस्तेमाल करना।
उपर के चारो विकल्प में से किसी ने भी काम नहीं किया उसके बाद भी आप डाटा रिकवरी का विकल्प देख रहे है तो इसका मतलब आपका डाटा वाक़ेय काफी Important है।
और अगर आपका डाटा वाकये काफी ज्यादा important है जिसको आप किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते है तब आपके लिए ये विकल्प सबसे सही रहेगा की आप Data recovery services का इस्तेमाल करे।
आप चाहे तो deleted file recovery की services के लिए गूगल कर सकते है। गूगल पर आपको सर्च करना होगा “near by data recovery services” गूगल आपको आपके सबसे पास data रिकवरी services के बारे में बता देगा।

अगर आप चाहते है की कोई trusted जगह से ही डाटा रिकवर कराए जहा experts के द्वारा deleted file recovery की जाती हो तो आप Steller कंपनी की services का इस्तेमाल कर सकते हो।
https://www.stellarinfo.co.in/ एक पूरी तरह से trusted और बहुत famous कंपनी है जो आपके डाटा को किसी भी device से रिकवर करने का वडा करती है फिर चाहे वो device किसी भी हालत में हो।
हलाकि मैंने इनकी services का इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन Review और rating देख कर मैं ये कह सकता हु की अगर आपका डाटा बहुत important है जिसके लिए आप पैसे भी खर्च कर सकते है तो आप इस कंपनी पर trust कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है की आपको उपर के 4 विकल्प में से ही किसी एक विकल्प में आपको आपका solution मिल गया है अगर नहीं तो आप पाचवे विकल्प को चुन सकते है जिसमे deleted file recovery के chances काफी ज्यादा है।
एक बात हमेशा याद रखना की कोई भी 100% रिकवर होने की कोई guarantee नहीं होती।
मैं यहां उम्मीद करता हु की अब तक आपको आपकी Query (Android में deleted file recovery करने के 5 तरीके) का solution मिल गया होगा।
और अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो हमे जरूर बताइयेगा। साथ ही साथ अगर आपको भी कोई और तरीके पता है जिनके जरिये android फ़ोन से deleted file recovery की जा सकती हो वह भी जरूर बताना।
आइये हमारे साथ हमारे mission में जुड़िए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी कुछ नया Technical सिखने को मिले।